RPSC RAS Exam 2021 : आधे से ज्यादा अभ्यर्थियों ने छोड़ दी राजस्थान आरपीएससी आरएएस परीक्षा
RPSC RAS Exam 2021 : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राज्यभर में आयोजित राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 शांति एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। आयोग की संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि आज की परीक्षा में 49.37 प्रतिशत उपस्थिति रही। उन्होंने बताया कि छह लाख 48 हजार 181 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए जिनमें से तीन लाख 20 हजार 034 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और तीन लाख 28 हजार 147 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सर्वाधिक उपस्थिति सीकर में 60.89 तथा सबसे कम जैसलमेर में 38.18 रही।
जबकि जयपुर में 53.92 एवं अजमेर में 54.22 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। उन्होंने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधितों का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि आयोग की ओर से राज्य के सभी 33 जिलो में उक्त आरएएस-प्री के लिए 988 पदों हेतु परीक्षा आयोजित की गई। इनमें राज्य सेवा के 362 पद तथा अधिनस्थ सेवा के 625 पद है जिनके लिए आज परीक्षा आयोजित की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें