Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021

UPHESC Assistant Professor Exam 2021 : 1786 अभ्यर्थियों का आज जारी होगा प्रवेश पत्र

 


UPHESC Assistant Professor Exam 2021 : 1786 अभ्यर्थियों का आज जारी होगा प्रवेश पत्र


उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती के लिए 30 अक्तूबर को पहले चरण की परीक्षा प्रस्तावित है। लेकिन गुरुवार तक प्रवेश पत्र जारी न होने पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। उधर आयोग ने बैठक कर बाकी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र शुक्रवार सुबह जारी करने और उन्हें परीक्षा में शामिल करने का निर्णय लिया है। अशासकीय महाविद्यालयों में 48 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती के लिए तीन चरणों में लिखित परीक्षा होनी है।  

पहले चरण में 30 अक्तूबर को 17 विषयों के अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी है। आयोग की ओर से पहले चरण की परीक्षा के लिए 26 अक्तूबर को प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं, लेकिन 16 विषयों में 1786 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए हैं।

छात्रों को आयोग ने बताया कि कई अभ्यर्थियों के आवेदन तकनीकी कारण से जारी नहीं हो सके थे। अभ्यर्थियों के हंगामें के बाद आयोग में हुई परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि 1786 अभ्यर्थी प्रथम चरण की परीक्षा के लिए शामिल हो सकेंगे। प्रवेश पत्र 29 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से डाउनलोड किए जा सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें