Allahabad University Exam 2021 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं रद्द, जानें कैसे पास किए जाएंगे छात्र
इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में 23 नवंबर से प्रस्तावित सम सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अब परास्नातक, प्रोफेशनल और विधि के दूसरे, चौथे, छठवें और आठवें सेमेस्टर के छात्रों को इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर अगले सेमेस्टर में प्रोन्नत करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय गुरुवार को छात्रों की ओर से परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव किए जाने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया।
बता दें कि परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र सिंह ने बुधवार को सभी संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, को-आर्डिनेटर और सेंटर के निदेशकों के अलावा कालेजों के प्राचार्य को पत्र भेजा था। पत्र में दूसरे, चौथे, छठवें और आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं आफलाइन कराने की बात कही थी। साथ ही एक नवंबर तक प्रस्तावित समयसारिणी मांगी गई थी, जिससे 23 नवंबर से परीक्षा शुरू कराई जा सके। इस फैसले के विरोध में गुरुवार को 11 बजे सैकड़ों छात्र परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर चीफ प्राक्टर प्रो. हर्ष कुमार और डीएसडब्ल्यू प्रो. केपी सिंह भी मौके पर पहुंचे। छात्रों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह अपनी जिद पर अड़े रहे। छात्रों की मांग थी कि जब कक्षाएं आनलाइन चली हैं तो तो परीक्षाएं भी आनलाइन कराई जाएं। अंतत: इविवि प्रशासन ने निर्णय लिया कि सम सेमेस्टर की परीक्षाएं नहीं होंगी। उन्हें अगले सेमेस्टर में प्रोन्नत कर दिया जाएगा। इसके बाद छात्र शांत हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें