Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 29 नवंबर 2021

उम्मीद! बेरोजगार तेजपाल ने नौकरी दिलाने को सीतापुर प्रशासन से मांगी मदद



 उम्मीद! बेरोजगार तेजपाल ने नौकरी दिलाने को सीतापुर प्रशासन से मांगी मदद

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में नौकरी के लिए भटक रहे एक बेरोजगार युवक ने अब जिला प्रशासन से मदद मांगी है। बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवक तेजपाल ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर नौकरी दिलाने की मांग की है। जिससे कि वह अपना व परिवार का भरण-पोषण सुचारू रूप से कर सके। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस व अन्य माध्यमों से तेजपाल ने नौकरी की मांग को बरकरार रखा है।  

प्रार्थना पत्र में मांग करते हुए विकास खण्ड ऐलिया ग्राम अडवेनिया ग्रण्ट पोस्ट नेरीकलां के तेजपाल उर्फ यशपाल यादव पुत्र राधेश्याम ने कहा है कि वह एक भूमिहीन मजदूर व्यक्ति है और उसके पास मजदूरी के अलावा जीवन यापन करने का कोई साधन नही है। तेजपाल कक्षा-8 पास बेरोजगार है, जो पिछले कोविड-19 के लॉकडाउन से बेरोजगार है। जिस वजह से उसकी स्थिति काफी दयनीय हो गई है। 

तेजपाल ने मांग करते हुए कहा कि उसका परिवार भूखमरी की कगार पर है। इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री को भी वह नौकरी के लिए पत्र लिख चुका है और डाक नौकरी के लिए उसे पत्र भी प्राप्त हुआ था लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद प्रार्थी को नौकरी नही मिली। उसके बाद प्रार्थी सेवा को सेवायोजन में रज्ट्रिरेशन को कहा गया प्रार्थी ने वह भी आवेदन किया। प्रार्थी ने कई अधिकारियो व विभागों को ऑनलाइन व स्वयं जाकर सैकडों प्रार्थना पत्र दिए परन्तु अभी तक कोई लाभ नहीं मिला। पीड़ित तेजपाल ने सीएम से नौकरी दिलाए जाने की गुहार लगाई है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें