NEET UG counselling 2021: नीट काउंसलिंग अपडेट के लिए उम्मीदवार इन वेबसाइट्स को जरूर करें चेक
NEET UG counselling 2021: ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के तहत सीटों पर प्रवेश शुरू होना बाकी है, कुछ राज्यों में एमबीबीएस, बीडीएस सीटों के लिए राज्य कोटे में प्रवेश शुरू हो गया है। असम, पंजाब और अरुणाचल प्रदेश में नीट 2021 के जरिए अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरू हो गई है।
बता दें, 15% AIQ सीटों पर MCC द्वारा प्रवेश दिया जाएगा और 85% सीटों पर प्रवेश संबंधित राज्यों द्वारा किया जाएगा। ओडिशा ने 29 नवंबर से काउंसलिंग निर्धारित की थी लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया। अभी तक NEET काउंसलिंग को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।वहीं NEET काउंसलिंग पर समय पर अपडेट के लिए उम्मीदवारों को अपने संबंधित राज्यों की आधिकारिक वेबसाइट्स को चेक करते रहना चाहिए।
यहां चेक करें वेबसाइट्स
आंध्र प्रदेश नीट काउंसलिंग वेबसाइट
अरुणाचल प्रदेश नीट काउंसलिंग वेबसाइट
छत्तीसगढ़ नीट काउंसलिंग वेबसाइट
हिमाचल प्रदेश नीट काउंसलिंग वेबसाइट
जम्मू और कश्मीर नीट काउंसलिंग वेबसाइट
मध्य प्रदेश नीट काउंसलिंग वेबसाइट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें