NAWADCO Recruitment 2021: राष्ट्रीय वक्फ विकास निगम में कई पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स
NAWADCO Recruitment 2021: राष्ट्रीय वक्फ विकास निगम लिमिटेड (NAWADCO) विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। नावाडको की इस भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों को शुरू में एक साल के लिए कंट्रैक्ट पर रखा जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म नावाडको की वेबसाइट nawadco.org.in पर उपलब्ध है। ध्यान रखें कि इस भर्ती के लिए आवेदन भर्ती नोटिफिकेशन जारी हाने के 28 दिनों के भीतर ही आवेदन करना होगा। नावाडको भर्ती नोटिफिकेशन 2 दिसंबर को जारी किया गया था।
नावाडको भर्ती में रिक्तियों का विवरण :
- कंपनी सेक्रेटरी: 1 पद
- एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (PS से MD/CEO): 1 पद
- कानूनी कार्यकारी: 1 पद
- आईटी एक्जीक्यूटिव: 1 पद
- आर्किटेक्चरल असिस्टेंट: 1 पद
- एचआर / एडमिन। असिस्टेंट: 1 पद
इच्छुक अभ्यर्थियों को अपना आवेदन फॉर्म पते - "मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राष्ट्रीय वक्फ विकास निगम लिमिटेड (NAWADCO), सेंट्रल वक्फ भवन, तीसरी मंजिल, प्लॉट नंबर 13 और 14 (फैमिली कोर्ट के सामने), सेक्टर -6, पुष्प विहार, साकेत, नई दिल्ली-110017" पर भेजना होगा। आवेदन के साथ स्वप्रमाणित दस्तावेजों की प्रति भी भेजनी होगी।
योग्य अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें