NIOS : 3 जनवरी से शुरू होंगी एनआईओएस वोकेशनल और डीएलएड थ्योरी परीक्षा
NIOS Vocational DElEd Theory Exam Dates : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ( एनआईओएस ) ने कहा है कि वोकेशनल और डीएलएड कोर्सेज की थ्योरी परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। एनआईओएस ने कहा है कि वोकेशनल और डीएलएड कोर्सेज की थ्योरी परीक्षा 3 जनवरी से शुरू होगी। परीक्षार्थी एनआईओस की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। परीक्षा के लिए छात्रों के एडमिट कार्ड 24 दिसंबर को जारी होंगे जिन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर डाउनलोड किया जा सकेगा।
The NIOS Theory Exam for January 2022 for Vocational Courses and
— NIOS (@niostwit) December 21, 2021
D. El. Ed. (Offline J & K) is scheduled from 3rd January 2022 to 12th January 2022. The date sheet of Theory Exam is available on NIOS website https://t.co/qYIbmwSeI2 & https://t.co/0ZVjeFlmFz. @ANI@EduMinOfIndia pic.twitter.com/CugUacjOIy
एनआईओएस ने अपने आधिकारिक नोटिस में सभी क्षेत्रीय निदेशकों को वोकेशनल कोर्स थ्योरी परीक्षा की डेटशीट क्षेत्रीय केंद्र की वेबसाइटों पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें