यूपीएसएसएससी का फैसला : औपबंधिक व जांच के दायरे वाले भी कर सकेंगे आवेदन, अवर अभियंता, फोरमैन भर्ती की परीक्षा 30 जनवरी को
उप्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) की मुख्य परीक्षा में पीईटी में शामिल औपबंधिक श्रेणी व जांच के अधीन अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। इन्हें सशर्त आवेदन की अनुमति संबंधी आदेश जारी कर दिया गया है। आयोग ने 9212 पदों पर भर्ती निकाली है। अन्य मुख्य परीक्षाओं में भी इन्हें आवेदन की छूट रहेगी। आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में 1280 अभ्यर्थियों को प्रोविजनल शामिल होने की अनुमति दी गई थी। इसके अलावा 58 अभ्यर्थी जांच के दायरे में हैं।
आयोग की बीते दिनों हुई बैठक में तय हुआ कि आयोग के स्तर पर जांच के अधीन व औपबंधिक श्रेणी के अभ्यर्थियों के प्रकरण में जब तक निर्णय नहीं लिया जाता, ऐसे अभ्यर्थियों को तब तक विभिन्न मुख्य परीक्षाओं में औपबंधिक रूप से शामिल होने की अनुमति दे दी जाए। आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्टिंग व चयन संबंधी आगे की कार्यवाही आयोग द्वारा की जा रही जांच के परिणाम व निर्णय के अधीन होगी।
उधर, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अवर अभियंता, संगणक व फोरमैन भर्ती-2018 की लिखित परीक्षा 30 जनवरी, 2022 को कराने का फैसला किया है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक दिनेश ने बताया है कि प्रवेश पत्र के बारे में अभ्यर्थियों को वेबसाइट के माध्यम से अलग से जानकारी दी जाएगी।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अवर अभियंता, संगणक व फोरमैन पद पर भर्ती के कई अभ्यर्थियों के फोटो, हस्ताक्षर व जेंडर त्रुटिपूर्ण हैं। आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। आयोग ने इसमें सुधार के लिए 27 दिसंबर तक अंतिम अवसर देने का फैसला किया है। तय तिथि के बाद सुधार का अवसर नहीं दिया जाएगा। न ही किसी प्रत्यावेदन पर विचार किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें