NIOS ODE Exams 2022: ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं की ऑन-डिमांड परीक्षा की तारीख घोषित, यहां देखें डिटेल्स
NIOS ODE Exams 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए ऑन-डिमांड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. एनआईओएस कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 4 जनवरी 2022 से देशभर में शुरू होंगी. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट- nios.ac.in और sdmis.nios.ac.in पर जाकर परीक्षा (NIOS ODE Exams 2022) की डिटेल्स देख सकते हैं.
एनआईओएस सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी परीक्षा (NIOS Senior Secondary) के लिए रजिस्ट्रेशन 6 दिसंबर 2022 को शुरू होंगे. कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए एनआईओएस ऑन डिमांड परीक्षा (NIOS ODE Exams 2022) 2022 का आयोजन सप्ताह में दो दिन (मंगलवार और शुक्रवार) एनआईओएस मुख्यालय में और चिन्हित केंद्रीय विद्यालयों (सप्ताह में तीन दिन- मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को) में आयोजित की जाएगी. इस संबंध में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की ओर से ट्वीट कर एक नोटिफिकेशन भी जारी की गई है.
The NIOS On Demand Examination, 2022 for Secondary and Sr. Secondary courses will be conducted from 4th January, 2022 onwards.The ODE Registration and fee submission for the same will be available on NIOS website https://t.co/qYIbmwSeI2 &https://t.co/H8sTOgjNN9 from
— NIOS (@niostwit) December 3, 2021
6.12.2021. pic.twitter.com/59jXfmrg8v
जल्द जारी होगी कम्प्लीट डेट शीट
संस्थान ने सभी क्षेत्रीय निर्देशकों को कहा है कि वे इस संबंध में अपनी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर नोटिस जारी करें और स्थानीय समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित कराएं. परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए कम्प्लीट डेट शीट जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी. परीक्षा पूरी होने के बाद एनआईओएस ओडीईएस का रिजल्ट हर महीने के अंत में जारी कर दिया जाएगा.
ऐसे कर सकेंगे Registration
- ऑन डिमांड परीक्षा एडमिशन के लिए अप्लाई करने के लिए आप इसके वेबसाइट nios.ac.in पर जा सकते हो.
- यहां से आपको ऑन डिमांड परीक्षा का Registration लिंक मिल जाएगा जहाँ पर आपको क्लीक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसे भरना होगा.
- उसके बाद आप को फीस का भुगतान करना होगा जो आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड से भी कर सकते हो.
- इतना सब होने के बाद सबमिट पर क्लिक करें जिस से आपका पंजीकरण हो जाएगा.
04 जनवरी से होगी परीक्षा
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की ओर से सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी के छात्रों के लिए एनआईओएस ऑन डिमांड परीक्षा 4 जनवरी 2022 से शुरू होगी. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं. अभी एनआईओएस की तरफ से डेटशीट नहीं जारी की गई है. जल्द ही एग्जाम डेटशीट जारी कर दी जाएगी. डेटशीट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in और sdmis.nios.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
पूरी प्रक्रिया के बाद ODES Result, पिछले महीने के दौरान आयोजित परीक्षाओं के लिए हर महीने के आखिरी सप्ताह में एनआईओएस वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. ओडीईएस के मामले में एनआईओएस परीक्षा मानदंडों के अनुसार ‘रि-चेकिंग’ की अनुमति है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें