Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 6 जनवरी 2022

यूपी में कांस्टेबल, दारोगा, शिक्षक समेत इन 5 लाख पदों पर भर्ती निकालने की मांग, सीएम योगी के भेजा पत्र


 

यूपी में कांस्टेबल, दारोगा, शिक्षक समेत इन 5 लाख पदों पर भर्ती निकालने की मांग, सीएम योगी के भेजा पत्र

मंगलवार देर रात से लेकर बुधवार तक हजारों बेरोजगार युवाओं के स्वतः सड़कों पर उतरने की घटना को युवा मंच संयोजक राजेश सचान और अध्यक्ष अनिल सिंह ने योगी सरकार की वादाखिलाफी व फर्जी प्रचार के खिलाफ आक्रोश की अभिव्यक्ति बताया। युवा मंच ने बुधवार को फिर से मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर तत्काल प्रदेश में पांच लाख रिक्त पदों का विज्ञापन जारी करने की मांग की। कहा कि अगर आचार संहिता के पहले सभी रिक्त पदों को विज्ञापित नहीं किया गया तो प्रदेशभर के युवा रोजगार के सवाल को चुनावी मुद्दा बनाएंगे।

पदाधिकारियों ने कहा कि आचार संहिता लगने से पहले प्रदेश सरकार 97 हजार प्राथमिक शिक्षक भर्ती, 27 हजार टीजीटी पीजीटी, 12 हजार एलटी, 52 हजार पुलिस, लेखपाल समेत 50 हजार समूह ग भर्तियों का विज्ञापन जारी करे। इसके लिए सरकार ने घोषणाएं की हैं। अधियाचन समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी हैं। इसके बाद भी अभी तक विज्ञापन जारी नहीं किया गया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें