Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

पीआरडी जवानों के ड्यूटी भत्ते में इजाफा, जानिए अब कितना मिलेगा भुगतान



 पीआरडी जवानों के ड्यूटी भत्ते में इजाफा, जानिए अब कितना मिलेगा भुगतान

उत्तर प्रदेश के 40 हज़ार प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) जवानों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने पीआरडी स्वयं सेवकों के ड्यूटी भत्ते में 20 रुपये का इजाफा कर दिया है। इसके बाद पीआरडी जवानों का प्रति दिन का ड्यूटी भत्ता 375 रुपए से बढ़कर 395 रुपये हो गया है।

 राज्य सरकार ने मानसून सत्र में के दौरान ही अनुपूरक बजट में पीआरडी जवानों के ड्यूटी भत्ते में बढ़ोतरी की व्यवस्था की थी। लेकिन अभी तक शासनादेश जारी न होने के कारण पीआरडी जवान इस लाभ से वंचित थे। इससे पहले मार्च 2019 में सरकार ने पीआरडी जवानों के ड्यूटी भत्ता को 250 से बढ़ाकर 375 रुपये किये थे। 125 रुपये का इजाफा किया था। हालांकि पीआरडी जवान इस बढ़ोत्तरी से नाखुशी जताई है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए जवान ड्यूटी भत्ते में काम से कम 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की उम्मीद जता रहे थे। इस बाबत राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें