Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 20 फ़रवरी 2022

लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी की परीक्षा केंद्रों की सूची, 47 सेंटर पर होंगे स्नातक विषम सेमेस्टर एग्जाम


 

लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी की परीक्षा केंद्रों की सूची, 47 सेंटर पर होंगे स्नातक विषम सेमेस्टर एग्जाम

लखनऊ विश्वविद्यालय ने 25 फरवरी से शुरू होने वाली स्नातक विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए शनिवार को केंद्रों का निर्धारण कर दिया। बीए, बी.एस-सी, बीकाम और बी.एस-सी होम साइंस तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 47 केंद्रों पर होंगी। विश्वविद्यालय ने इसकी सूची वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड कर दी है। विद्यार्थी अपना परीक्षा केंद्र देख सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र रविवार को जारी होंगे।

ये हैं परीक्षा केंद्रः लखनऊ विश्वविद्यालय, एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज, अवध गर्ल्स डिग्री कालेज, बीएसएनवी पीजी कालेज, डीएवी पीजी कालेज, डीडीयू गर्ल्स डिग्री कालेज, जेएनपीजी कालेज, लखनऊ क्रिश्चियन कालेज, विद्यांत हिंदू डिग्री कालेज, कालीचरण डिग्री कालेज, सरदार भगत सिंह कालेज आफ एजुकेशन काकोरी, करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कालेज फैजाबाद रोड, खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कालेज चौक, कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कालेज आलमबाग, मुमताज डिग्री कालेज, शिया डिग्री कालेज सीतापुर रोड, महाराजा बिजलीपासी राजकीय कालेज आशियाना, महिला महाविद्यालय, सीबी गुप्ता एग्रीकल्चर डिग्री कालेज बीकेटी, आइटी गर्ल्स कालेज, अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कालेज सुरेंद्र नगर, नारी शिक्षा निकेतन गर्ल्स डिग्री कालेज, नवयुग कन्या डिग्री कालेज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गर्ल्स डिग्री कालेज, शशि भूषण गर्ल्स डिग्री कालेज, श्री महेश प्रसाद डिग्री कालेज मोहनलालगंज, लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय गोसाईगंज, आदर्श सतेंद्र महाविद्यालय माल, भारतीय विद्या भवन गर्ल्स डिग्री कालेज गोमती नगर, लखनऊ पब्लिक कालेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज गोमती नगर, बोरा इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट साइंस सीतापुर रोड, करियर कांवेंट गर्ल्स डिग्री कालेज विकास नगर, हीरा लाल यादव गर्ल्स डिग्री कालेज सरोजनी नगर, चरक इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन मौरा, लखनऊ डिग्री कालेज हरदोई रोड, रजत पीजी कालेज कमता, रामा डिग्री कालेज चिनहट, श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कालेज, अर्जुनगंज विद्या मंदिर, अमीरूद्दौला इस्लामिया डिग्री कालेज, एसकेडी एकेडमी रायबरेली रोड, इरम गर्ल्स डिग्री कालेज इंदिरा नगर, ग्यानोदय डिग्री कालेज अजीज नगर, टेक्नो इंस्टीट्यूट आफ हायर स्टडीज फैजाबाद रोड, बासुदेव डिग्री कालेज, सीडी गर्ल्स डिग्री कालेज फैजाबाद रोड, डीएसएन महिला महाविद्यालय बीकेटी।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें