UP Home Guard Recruitment 2022: क्या 60 दिन के बाद शुरू हो जाएगी होमगार्ड भर्ती की आवेदन प्रक्रिया, जानिए नया है लेटेस्ट अपडेट
उत्तर प्रदेश में होमगार्ड सिपाही की भर्ती का युवाओं को बेसब्री से इंतजार है। अनुमान है कि ये अब तक की सबसे बड़ी होमगार्ड सिपाही भर्ती हो सकती है। हालांकि अभी तक इस भर्ती को लेकर होमगार्ड विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है। भर्ती से जुड़ी किसी भी तरह की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए अभ्यर्थियों को यूपी होमगार्ड विभाग की वेबसाइट पर विज़िट करते रहना चाहिए।
क्या होती है होमगार्ड भर्ती की चयन प्रक्रिया
यूपीएचजी की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, जल्द ही आयोजित की जाने वाली होमगार्ड भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के इन स्टेप्स से होकर गुजरना होगा। जिसमें सबसे पहले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा कराई जाएगी। एग्जाम में सफल अभ्यर्थी को शारीरिक मापदंड, शारीरक दक्षता परीक्षा, स्वास्थ्य परीक्षण व प्रमाणपत्र सत्यापन प्रॉसेस से होकर गुजरना पड़ सकता है। हालांकि इस संबंध में और अधिक पुख्ता जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को विभाग के आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किए जाने तक का इंतजार करना होगा। संभव है विभाग के जरिए इस प्रक्रिया में कोई बदलाव भी किए जा सकते हैं।
क्या होमगार्ड बनने के लिए देना होगा इंटरव्यू
यूपीएचजी की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, जल्द ही आयोजित की जाने वाली होमगार्ड भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शारीरिक मापदंड,शारीरक दक्षता परीक्षा, बेसिक इंटरव्यू, स्वास्थ्य परीक्षण व प्रमाणपत्र सत्यापन प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा। हालांकि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को भर्ती के नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा। यदि विभाग द्वारा सिलेक्शन प्रॉसेस में कोई बदलाव किया जाता है तो इसकी उसकी जानकारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें