यूपी पालीटेक्निक में दाखिले के लिए 17 अप्रैल तक आवेदन का मौका, जानिए कब होगी प्रवेश परीक्षा
पालीटेक्निक में दाखिले की चाह रखने वाले विद्यार्थी 17 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आनलाइन लिए जाएंगे। संयुक्त प्रवेष परीक्षा (पालीटेक्निक) के सचिव रामरतन ने बताया कि प्रवेश परीक्षा-2022 के लिए 15 फरवरी से आनलाइन माध्यम से आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन 17 अप्रैल तक लिए जाएंगे। परीक्षाएं 06 जून से 10 जून 2022 के बीच होंगी। रामरतन ने बताया कि अभ्यर्थियों को आवेदन-पत्र में सुधार में सुधार के लिए 18 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक का
मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक, परीक्षा केंद्र का आवंटन 16 मई से 23 मई के बीच होगा। वहीं प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र परिषद की वेबसाइट पर 29 मई से उपलब्ध रहेगा। सचिव राम रतन ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 में अधिक से अधिक आवेदनों के लिए पालीटेक्निक संस्थाओं, जिला विद्यालय निरीक्षकों, विद्यालयों, आकाशवाणी के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
तारीख वार आवेदन संबंधी चरण
प्रथम 15.02.2022 (आनलाइन फार्म की सूचना)
द्वितीय 01.03.2022 (आनलाइन फार्म की सूचना)
तृतीय 01.04.2022 (आनलाइन फार्म की सूचना)
चतुर्थ 10.04.2022 (आनलाइन फार्म की सूचना)
पंचम 17.04.2022 (आवेदन पत्रों में सुधार हेतु समय)
रामरतन ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 के लिए जोन एवं केन्द्रों का निर्धारण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए संस्थाओं के प्रधानाचार्यों से संस्था कार्मिकों की सूची मांगी गई है। इनके तहत केंद्र पर्यवेक्षकों को 30 मई से 31 मई के बीच केंद्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। वहीं, विशेष पर्यवेक्षकों की नियुक्ति 31 मई से से 1 मई तक की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 11 से 15 जून के बीच प्रश्न, उत्तर विकल्प एवं उत्तर कुंजी मिलान का समय निधार्रित किया गया है। वहीं 17 जून को संयुक्त प्रवेष परीक्षा-2022 के परीणाम घोषित किए जाएंगे। संस्थावार पाठ्यक्रमों की सीट मैट्रिक्स तैयार करने की प्रक्रिया 20 मई से 15 जून तक चलेगी। वहीं आनलाइन काउंसिलिंग 20 जून से 15 अगस्त तक चलेगी। 15 अगस्त तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें