ESIC UDC Steno Exam Date 2022 : ईएसआईसी में 3882 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि जारी
ESIC UDC Exam Date 2022 : कर्मचारी राज्य बीमा निगम ( ईएसआईसी ) ने अपर डिविजन क्लर्क (यूडीसी) और स्टेनोग्राफर के 3800 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जारी नोटिस में बताया गया है कि यूजीसी फेज-1 प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 19 मार्च 2022 को किया जाएगा। जबकि स्टेनो फेज-1 मुख्य परीक्षा 20 मार्च 2022 को होगी। निगम ने कहा है कि जल्द ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएगा। esic.nic.in पर एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा जिस पर क्लिक कर इन्हें डाउनलोड किया जा सकेगा।
यूडीसी प्रीलिम्स एग्जाम में 1 घंटे की परीक्षा में 200 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश कॉम्प्रेहेंशन चारों सेक्शन से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह सिर्फ क्वालिफाइंग परीक्षा होगा। इसके मार्क्स मेरिट में नहीं जुड़ेंगे। इसमें पास अभ्यर्थियों को मेन्स व कंप्यूटर स्किल एग्जाम में हिस्सा लेना होगा।
स्टेनोग्राफर फेज-1 में इंग्लिश लेंग्वेज कॉम्प्रीहेंशन से 100 नंबर के 100 प्रश्न, रीजनिंग एबिलिटी से 50 नंबर के 50 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस के 50 नंबर के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन सेक्शन के लिए क्रमश: 70, 35, 25 मिनट दिए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें