IGNOU Admission 2022: जनवरी सत्र के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ी, 15 मार्च तक भर सकेंगे फॉर्म
IGNOU Admission 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी सत्र के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। उम्मीदवार 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट- ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, और ODL कार्यक्रम के लिए ignouiop.samarth.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं।
जनवरी 2022 सत्र के लिए आवेदन री-आवेदन की आखिरी तारीख पहले 5 मार्च थी। जिसे बढ़ाक 15 मार्च कर दिया है।
IGNOU January 2022 Session: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
स्टेप 2- 'application process' लिंक पर जाएं।
स्टेप 3- क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग-इन करें।
स्टेप 4- आवेदन फॉर्म भरें, और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप 5- अपने आवेदन फीस का भुगतान करें, और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 6- आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें, आगे के लिए एक प्रिंट आउट लें।
इग्नू 200 से अधिक ODL प्रोग्राम और 16 ऑनलाइन प्रोग्राम प्रदान करता है। प्रोग्राम्स की लिस्ट और अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। ODL प्रोग्राम के लिए, एससी, एसटी छात्र आवेदन फीस छूट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा एडमिशनल साइकिल में केवल एक प्रोग्राम के लिए है।
The last date of Fresh Admission & Re-Registration (Both Online/ODL mode) for Jan 2022 Session has been extended till 15th March
— IGNOU (@OfficialIGNOU) March 6, 2022
Admission Portal (ODL Programs): https://t.co/JBjdC0ad9I
For Online Programs): https://t.co/TxDvYXS4J0
RR Portal: https://t.co/pp84DxIGlt
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें