UP Constable Recruitment 2022: नौकरी मिलने में लगेगा कितना समय और रिक्तियों की संख्या का क्या है पूरा गणित
उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में जल्द ही कॉन्स्टेबल तथा फायरमैन के 26,382 पदों पर भर्ती निकलने वाली है।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस भर्ती में 18 से 22 साल के 12वीं पास अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका दिया जा सकता है। इसलिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों कोअभी से ही इसकी तैयारी में लग जाना चाहिए। अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वो इस भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारियों के लिए UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
नौकरी मिलने में लगेगा कितना समय :
उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली इस कॉन्स्टेबल भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी मिलने में एक से डेढ़ साल का वक्त लग सकता है। दरअसल राज्य में UPPBPB द्वारा इससे पहले कॉन्स्टेबल की भर्ती 2018में आयोजित की गई थी। इस भर्ती के जरिए कांस्टेबलों के 49568 रिक्त पदों को भरा गया था और इसमें नोटिफिकेशन से लेकर फाइनल रिजल्ट जारी करने में UPPBPB ने तकरीबन डेढ़ साल का वक्त लगाया था। इसी आधारपर यह उम्मीद जताई जा रही है कि वर्तमान कॉन्स्टेबल भर्ती को पूरा करने में भी एक से डेढ़ साल का वक्त लग सकता है।
सीटों की संख्या का क्या होगा गणित :
उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती में राज्य के नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति (SC) को 21 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति (ST) को 02 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जा सकता है। इस हिसाब से देखा जाए तो कॉन्स्टेबल के 26,210 पदों पर होने वाली भर्ती में SC श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 5504 सीटें, ST श्रेणी के अभ्यर्थियों केलिए 524 सीटें, OBC श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 7076 सीटें और EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 2621 सीटें आरक्षित हो सकती हैं। जबकि फायरमैन के 172 पदों पर होने वाली भर्ती में SC श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 36 सीटें, ST श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 3 सीटें, OBC श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 46 सीटें और EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 17 सीटें आरक्षित हो सकती हैं। हालांकि, यह सिर्फ एक अनुमानित संख्या है और कैटेगरी केअनुसार पदों की वास्तविक संख्या की जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही मिल सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें