UPPSC PCS : कहीं टल न जाए पीसीएस मेन्स परीक्षा, आई सकती है यह मुश्किल
UPPSC PCS : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी होने के कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2021 ( UPPSC PCS 2021 ) की मुख्य परीक्षा के केंद्र तय करने में भी कठिनाई आ सकती है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 23 से 27 मार्च के बीच प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में पीसीएस 2021 मुख्य परीक्षा कराने जा रहा है। इसके लिए तीनों जगह पर जिला प्रशासन से केंद्रों के नाम मांगे जा चुके हैं। जिन स्कूलों ने पीसीएस मुख्य परीक्षा कराने की सहमति दी है, वे यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए भी केंद्र बने हैं।
हालांकि अभी तक आयोग के स्तर से केंद्र फाइनल नहीं हुए हैं। आयोग सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन से नए सिरे से उन स्कूलों के नाम लेकर केंद्र बनाए जाएंगे जहां यूपी बोर्ड की परीक्षाएं नहीं होनी है।यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं 24 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेंगी। लिखित परीक्षा के बाद प्रायोगिक परीक्षाएं भी कराई जाएंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें