Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 16 मई 2022

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों में होगी इंटर्नशिप अनिवार्य



 राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों में होगी इंटर्नशिप अनिवार्य

डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत संचालित सभी पाठ्यक्रमों में अब इंटर्नशिप अनिवार्य होगी। बिजली बचाने के लिए सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। यह फैसले सोमवार को खंदारी परिसर स्थित अतिथि गृह में हुई इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल ( आइक्यूएसी) की बैठक में लिए गए।

बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने की। बैठक में आगामी सत्र से आवासीय इकाई में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने और नैक के आगामी निरीक्षण की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। तय किया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत संचालित सभी पाठ्यक्रमों में इंटर्नशिप अनिवार्य करने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। आइक्यूएसी के निदेशक प्रो. वीके सारस्वत ने बताया कि पिछले दिनों विश्वविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में लगभग 800 छात्रों को रोजगार प्राप्त हुआ  

भविष्य में आवासीय इकाई के सभी छात्रों को रोजगार मिले, इसका रोडमैप तैयार किया जा रहा है। विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट नीति को और सुदृढ़ बनाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में विश्वविद्यालय में पहली बार अकादमिक नीतियों के निर्धारण को लेकर चर्चा की गई। छात्रों के प्रवेश लेने से लेकर उन्हें डिग्री मिलने तक की सारी प्रक्रिया के मानक तय किए गए।

विश्वविद्यालय के आवासीय इकाई के शिक्षकों को शोध कार्यों हेतु प्रोत्साहित करने के लिए कंसलटेंसी पालिसी (परामर्श नीति) पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बताया गया कि यदि कोई शिक्षक विश्वविद्यालय के लिए परियोजनाएं लाएंगे, तो उन्हें भी इससे लाभ होगा। सोलर प्लांट लगवाने की जिम्मेदारी प्रो. बीपी सिंह को दी गई। बैठक में फैसला लिया गया कि विश्वविद्यालय में चल रहे पाठ्यक्रमों की श्रेणी का निर्धारण किया जाएगा। स्ववित्तपोषित और नियमित पाठ्यक्रमों को सूचीबद्ध किया जाएगा। बैठक में प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, कुलसचिव संजीव कुमार सिंह, प्रो. विनीता सिंह, प्रो. मोहम्मद अरशद, प्रो. संजय चौधरी आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें