इविवि-कॉलेजों में सप्ताह में फिर पांच दिन होगी पढ़ाई
इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में अब फिर से सप्ताह में पांच दिन पढ़ाई होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने नए सत्र 2022-23 में सात जुलाई से पुरानी व्यवस्था बहाल करने का निर्णय लिया है। रजिस्ट्रार एनके शुक्ला की ओर से 24 मई को जारी सूचना के मुताबिक विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेज सात जुलाई से सप्ताह में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) तक खुलेंगे। शनिवार को शिक्षण नहीं होगा।
हालांकि विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के विभिन्न विभाग, संस्थाएं, केंद्र और प्रयोगशालाएं शोध कार्य एवं पर्यवेक्षण के लिए खुले रहेंगे। कोरोना में लंबे समय तक बंदी के बाद शैक्षणिक संस्थाएं खुलने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 10 फरवरी 2022 को सप्ताह में छह दिन पढ़ाई कराने का निर्णय लिया था। इसका मकसद कोरोना के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करना और पाठ्यक्रम समय से पूरा करना था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें