Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 26 मई 2022

CUET 2022: करेक्शन विंडो ओपन, जानें- किस सेक्शन में नहीं कर सकते कोई बदलाव



 CUET 2022: करेक्शन विंडो ओपन, जानें- किस सेक्शन में नहीं कर सकते कोई बदलाव

CUET 2022 Correction Window: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेंट्रल यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के लिए करेक्शन विंडो को ओपन कर दियाा है।  जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म में लिखी डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं।बता दें,  CUET (UG) 2022 करेक्शन विंडो 25 मई, 2022 को खोली गई थी और यह 31 मई, 2022 को रात 9:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस अवधि के दौरान अपने जमा किए गए आवेदनों को देखें और अपने CUET UG फॉर्म में सुधार करें। इन परिवर्तनों को करने के बाद एक बार अंतिम रूप से जमा करने के बाद, जमा किए गए CUET  फॉर्म को फाइनल  माना जाएगा। साथ ही, यदि आवश्यक हो, तो आवश्यक फीस का भुगतान करना होगा। फीस भुगतान के बिना किए गए परिवर्तन पर विचार नहीं किया जाएगा।

CUET UG 2022: जानें- CUET आवेदन फॉर्म में आप क्या बदल सकते हैं और क्या नहीं?

- उम्मीदवार अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता  (परमानेंट/कॉरस्पॉडेंस) नहीं बदल सकते हैं।

- उम्मीदवार निम्नलिखित में से किसी एक डिटेल को बदल सकते हैं - उम्मीदवार का नाम या पिता का नाम या माता का नाम या तस्वीर या  सिग्नेचर।

-दसवीं कक्षा या समकक्ष विवरण और बारहवीं कक्षा के समकक्ष डिटेल्स से संबंधित फील्ड को बदला जा सकता है।

- एग्जाम सेंटर सिटी सिलेक्शन और शिक्षा का माध्यम इस दौरान बदला जा सकता है।

-उम्मीदवारों को जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी, पीडब्ल्यूबीडी के तहत सभी क्षेत्रों को बदलने की अनुमति है।

- उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि करेक्शन विंडो के दौरान विश्वविद्यालय/कार्यक्रम के साथ विषय/परीक्षा को एडिट करने का विकल्प उपलब्ध रहेगा।

कितनी भाषाओं में होगी परीक्षा

प्रवेश परीक्षा 13 भाषाओं - हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, असमिया, बंगाली, पंजाबी, उड़िया और अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी। बता दें, CUET 2022 के लिए परीक्षा की तारीखों को NTA द्वारा सूचित किया जाना बाकी है। एजेंसी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, CUET 2022 परीक्षा जुलाई 2022 के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें