प्रदेश के 1.50 लाख से अधिक परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के अनुमन्य पद और कार्यरत शिक्षकों का ब्योरा मांगा गया
प्रयागराज। प्रदेश के 1.50 लाख से अधिक परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के अनुमन्य पद और कार्यरत शिक्षकों का ब्योरा मांगा गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पांच जून को निर्देशित किया है ।
कि नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के प्राविधान के अनुसार शिक्षक व छात्र अनुपात के आधार पर अनुमन्य पद और वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों की संख्या निर्धारित प्रारूप पर मंगलवार को भेजें। ग्रामीण व नगर क्षेत्र के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 30 अप्रैल 2022 की छात्र संख्या के आधार पर सूचनाएं देने को कहा है। इस बार विशेष अभियान चलाकर स्कूलों में बच्चों का दाखिला कराया गया है। नई शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग कर रहे बेरोजगारों को उस समय झटका लगा जब सरकार ने शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को शिक्षक बताते हुए और शिक्षकों की आवश्यकता से इनकार कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें