Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 24 जून 2022

आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द मिलने पर पांच को कारण बताओ नोटिस

 

आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द मिलने पर पांच को कारण बताओ नोटिस

अम्बेडकरनगर, । जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन निर्देशों के अनुपालन में गुरुवार को सीडीपीओ बलराम सिंह ने आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जिसमें दो आंगनबाड़ी केंद्र पूर्णतया बंद पाए गए। केन्द्र बन्द पाए जाने पर सम्बन्धित को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।

कटेहरी विकास खंड के आंगनबाड़ी केंद्र बिकवाजीतपुर एवं भीटी विकास खंड के आंगनबाड़ी केंद्र बसोहरी निरीक्षण के दौरान बन्द पाया गया। आंगनबाड़ी केंद्र खेमापुर जो कि प्राथमिक विद्यालय खेमापुर परिसर में संचालित है वहां पर नामांकन के सापेक्ष कम बच्चे मिलने पर कार्यक्त्रिरयों ने भीषण गर्मी हवाला देते हुए शीघ्र ही संख्या बढ़ाने की बात कही। प्राथमिक विद्यालय बिकवाजीतपुर केन्द्र बन्द पाए जाने पर प्रधानाध्यापक मयाराम त्यागी ने बताया कि गुरुवार को केन्द्र खुला था। यहां पर मौजूदा समय में कार्यकत्री एवं सहायिका मनीषा की तैनाती है। एमडीएम के निरीक्षण में बच्चों को खाने के लिए पर रोटी एवं दाल बना पाया गया। बसोहरी कम्पोजितट विद्यालय भी बन्द पाया गया जहां पर कार्यकत्री मीरा, किरण उपाध्याय एवं कल्पना पांडेय की तैनाती है।


निरीक्षण के दौरान पहुंची कार्यकत्री मीरा ने बताया कि वह आशा के साथ लिस्ट शेयर करने गई थीं। सीडीपीओ ने सेन्टर संचालन के समय यानि आठ से 12 बजे तक सिर्फ सेन्टर पर कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि संचालन करते समय ही तीन वर्ष से छह वर्ष के बच्चों का वजन करते रहें। उन्होंने क्षेत्रीय मुख्य सेविका उमा सिंह, कार्यकत्री किरण उपाध्याय एवं कल्पना पांडेय के अलावा सहायिका जन्नतुल निशा और आरती उपाध्याय को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केंद्र जीवधरपुर में रीता वर्मा एवं प्रतिमा वर्मा मौजूद मिली जहां पर 45 बच्चों के सापेक्ष 18 बच्चे उपस्थित पाए गए। दोनों को बच्चों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें