Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 24 जून 2022

एडेड महाविद्यालयों में तबादले के लिए आनलाइन आवेदन कल से, वर्ग क तथा ग के होंगे ट्रांसफर

 

एडेड महाविद्यालयों में तबादले के लिए आनलाइन आवेदन कल से, वर्ग क तथा ग के होंगे ट्रांसफर

 प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के ट्रांसफर पालिसी जारी करते ही सभी विभागों में तबादलों का क्रम जारी है। तबादलों की इन होड़ में उच्च शिक्षा विभाग ने भी प्रदेश के एडेड महाविद्यालयों में आनलाइन तबादले का कार्यक्रम फाइनल कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के एडेड महाविद्यालयों में आनलाइन तबादले 30 जून तक होने हैैं। इसमें क वर्ग के 20 प्रतिशत और ग वर्ग के 10 प्रतिशत तबादले होने हैं। अब तबादले के लिए आनलाइन आवेदन उच्च शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर 25 जून से संभव होगा। प्रदेश में किसी भी जिले में अपने तबादले के इच्छुक वेबसाइट में आवेदन कर सकते है। तीन साल से अधिक समय से एक कालेज में तैनात शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों का तबादला किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा विभाग में बेहतर नतीजे देने वाले शिक्षकों का ही तबादला :

शासन ने सत्र 2022-23 में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों/प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों के तबादले के लिए शासनादेश जारी कर दिया है। संवर्गवार कुल कार्यरत प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक और शिक्षकों की संख्या के अधिकतम 10 प्रतिशत की सीमा तक तबादले किये जाएंगे। अब तबादले के लिए किसी शिक्षक का आवेदन तभी फारवर्ड किया जाएगा जब बीते तीन वर्षों का औसत परीक्षाफल 60 प्रतिशत से ऊपर होगा। यह शर्त उन शिक्षकों पर लागू नहीं होगी जो आठ आकांक्षी जिलों, बुंदेलखंड के सात जिलों और प्रदेश में घोषित 100 आकांक्षी विकासखंडों में आवेदन करता है। तबादले के इच्छुक प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और शिक्षक आनलाइन स्थानांतरण प्रणाली के माध्यम से इच्छित जिले केविद्यालय में आवेदन कर सकेंगे। तबादले के लिए जिलावार, विद्यालयवार, विषयवार उपलब्ध रिक्त पदों का विवरण वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा।

विभाग में 31 मार्च 2019 के बाद नियुक्त प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक/उप प्रधानाचार्य और शिक्षक स्थानांतरण के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। तबादले के इच्छुक शिक्षक वरीयता क्रम में अधिकतम पांच विकल्प का चयन कर सकते हैं। लखनऊ, गाजियाबाद व गौतम बुद्ध नगर तथा मेरठ, आगरा, वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज को छोड़कर जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर की दूरी के भीतर के विद्यालय के अभ्यर्थी अन्य जिलों में तबादले के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन अन्य जिलों के अभ्यर्थी इन जिलों में आवेदन नहीं कर सकेंगे। आनलाइन स्थानांतरण के लिए मानक व गुणांक के आधार पर वरीयता क्रम तैयार किया जाएगा। एक ही पद के लिए प्राप्त आवेदनों में से अधिक गुणांक प्राप्त करने वाले आवेदक को तबादले में वरीयता दी जाएगी। एक ही पद पर एक से अधिक आवेदकों का गुणांक समान होने पर अधिकतम आयु वाले आवेदक को वरीयता दी जाएगी। प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक को छोड़कर प्रत्येक हाईस्कूल में कम से कम तीन सहायक अध्यापक और इंटर कालेज मेें दो प्रवक्ता तथा तीन सहायक अध्यापकों का होना अनिवार्य होगा। इससे अधिक संख्या होने पर ही शिक्षक का आवेदन पत्र फारवर्ड किया जाएगा। प्रधानाचार्य/उप प्रधानाचार्य के तबादले के लिए कम से कम तीन प्रवक्ता व तीन सहायक अध्यापक तथा प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण के लिए न्यूनतम चार सहायक अध्यापकों से अधिक होने पर ही आवेदन फारवर्ड किया जाएगा। आवेदन पत्र को जिला विद्यालय निरीक्षक सत्यापित और फारवर्ड करेंगे।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें