CCSU BEd exam: बीएड के बदले 19 केंद्र, एडमिट कार्ड अपलोड
चौ. चरण सिंह विवि ने संबद्ध कॉलेजों में 22 जून से प्रस्तावित परीक्षा से ठीक पहले 19 केंद्र बदल दिए हैं। विवि ने नोडल सेंटर में भी बदलाव किया है। विवि के अनुसार एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए हैं। हालांकि जिन कॉलेजों ने अभी तक इंटरनल के अंक नहीं भेजे, उनके स्टूडेंट के एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो सकेंगे। विवि के इस फैसले से बीएड के हजारों स्टूडेंट के प्रवेश पत्र फंस सकते हैं।
चुनौती मूल्यांकन का रिजल्ट जारी
विवि ने विभिन्न विषयों में चुनौती मूल्यांकन का रिजल्ट जारी कर दिया है। एमएससी बॉयोइंफोर्मेटिक्स प्रथम एवं बॉयोकेमेस्ट्री प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट भी जारी हुआ है। विवि के अनुसार छात्र आज से विवि वेबसाइट से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
ए,बी,सी-590 की परीक्षा अब सात जुलाई को
सीसीएसयू में 17 जून को प्रस्तावित बीए, बीएससी, बीकॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन में पेपर कोड ए, बी, सी-590 की परीक्षा, अब सात जुलाई को होगी। विवि के अनुसार पेपर 11 से दो बजे की पाली में होगा। छात्र अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
26 जून को प्रस्तावित टेस्ट स्थगित
विवि में 26 जून को विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर प्रस्तावित टेस्ट स्थगित कर दिया गया है। विवि ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए टेस्ट की जल्द ही नई तिथियों की घोषणा करने की बात कही है। साथ ही छात्रों को वेबसाइट के संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं।
खेल विभाग और विवि में एमओयू
विवि के खेल विभाग और ईयूएसएआई पुणे में बुधवार को एमओयू साइन हुए। विवि से कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा, डॉ. जीएस रुहल और ईयूएसआई से प्रणव प्रभु ने हस्ताक्षर किए। यह कंपनी विवि और इसके खिलाड़ियों को प्रमोट करेगी। साथ ही विवि की अंतर प्रतियोगिताओं को सोशल मीडिया पर लाइव टेलीकास्ट भी करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें