ICSI CSEET 2022: नवंबर सेशन के लिए आवेदन शुरू, ऐसे भरें फॉर्म, देखें डायरेक्ट लिंक
ICSI CSEET 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) ने CSEET (CS एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट) नवंबर 2022 की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार ICSI CSEET नवंबर सेशन 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट- icsi.edu पर आवेदन कर सकते हैं। CSEET 2022 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है।
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी ICSI CSEET 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार, CSEET नवंबर सेशन की परीक्षा 12 नवंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को आवेदन करते समय अपने लेटेस्ट फोटो, सिग्नेचर और कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि मांगा जाता है) पर स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करना होगा।
ICSI CSEET 2022: डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
स्टेप 2- अब अपने माउस को थोड़ा नीचे स्क्रॉल कीजिए।
स्टेप 3- यहां आपको लाल रंग में लिखा हुआ 'CSEET' दिखेगा। इस पर क्लिक कर लीजिए।
स्टेप 4- अब ' For Registration click' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5- दिखाई देने वाले होमपेज पर, निर्देशों को पढ़ें और CSEET आवेदन फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़।
स्टेप 6- सभी जानकारी भरें के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
स्टेप 7- अब आवेदन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 8- फॉर्म को फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार दर्ज की गई सभी जानकारियों को ध्यान से चेक कर लें।
स्टेप 9- अब फॉर्म को सबमिट कर दीजिए।
बता दें, CSEET ICSI द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। परीक्षा साल भर में चार सत्रों में आयोजित की जाती है। CSEET ने CS फाउंडेशन कोर्स की जगह ले ली है। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार CS एक्जीक्यूटिव में डायरेक्ट एडमिशन के लिए एलिजिबल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें