UP BEd JEE 2022: छह जुलाई को 33 केंद्रों पर 15,771 अभ्यर्थी देंगे बीएड प्रवेश परीक्षा
मेरठ। छह जुलाई को बीएड की प्रवेश परीक्षा 33 केंद्रों पर होगी। इसमें 15,771 अभ्यर्थी शामिल होंगे। बृहस्पतिवार को लखनऊ से उच्च अधिकारियों ने कुलपति-रजिस्ट्रार और डीएम-एसएसपी के साथ एनआईसी में वार्ता की। परीक्षा के लिए 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 33 स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है।
बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन इस बार बरेली विश्वविद्यालय द्वारा कराया जा रहा है। मेरठ में परीक्षा के लिए 33 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 15,771 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। 11 मजिस्ट्रेट को तीन-तीन केंद्रों पर पेपर पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीसीएसयू की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला और रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी मौजूद रहे।
दोपहर को डीएम दीपक मीणा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी और अन्य अधिकारियों के साथ सीसीटीवी की कड़ी निगरानी में परीक्षा को लेकर समीक्षा की गई है। एडीएम सिटी दिवाकर चौधरी ने प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड 25 जून से डाउनलोड होने शुरू हो जाएंगे। डीएम दीपक मीणा ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें