UPRTOU Admission 2022 : एमबीए-एमसीए में परीक्षा के जरिए प्रवेश की तैयारी
UPRTOU Admission Exam 2022 : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2022-23 के दाखिले की तैयारियां तेज हो गई हैं। नए सत्र में एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रम में परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लेने की तैयारी है। अभी तक दोनों पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।
इन दोनों पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने एक साल का विस्तार प्रदान किया है। पाठ्यक्रम का संचालन मुख्य परिसर में ही होगा। इसलिए अभ्यर्थियों को दाखिला परिसर में लेना होगा। क्षेत्रीय अध्ययन केंद्रों में इन दोनों पाठ्यक्रमों का संचालन नहीं होगा। परीक्षा सेंटर उनके नजदीकी क्षेत्रीय केंद्र में बनाए जाएंगे।
मुक्त विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रभारी डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव ने बताया कि नए सत्र में एमबीए और एमसीए की एक-एक हजार सीटों के सापेक्ष प्रवेश लिए जाएंगे। इस बार प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला लिए जाने की तैयारी है। प्रवेश समिति की बैठक जल्द होगी। विगत दिनों कार्यपरिषद ने फीस वृद्धि पर मुहर लगा दिया है। इसी के अनुपालन में दोनों पाठ्यक्रमों के वार्षिक शुल्क में दो हजार रुपये की वृद्धि की गई है। एमबीए की फीस 16200 से बढ़ाकर 18200 और एमसीए की फीस 15200 से बढ़ाकर 17200 कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें