Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 22 जून 2022

UPSSSC:लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए 24 जुलाई तक शुल्क जमा हो सकेगा


 

UPSSSC:लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए 24 जुलाई तक शुल्क जमा हो सकेगा

UPSSSC :लेखपाल भर्ती के लिए परीक्षा के लिए शुल्क जमा कर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा 24 जुलाई दे दी गई है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि पहले लिखित परीक्षा के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 जून रखी गई थी। चूंकि परीक्षा अब 24 जुलाई को होगी, इसलिए शुल्क भी इस अवधि तक जमा किए जा सकेंगे।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल और सम्मिलित प्रवर अवर वर्ग सहायक पूर्ति निरीक्षक भर्ती के लिए प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम बदल दिया है। अब पूर्ति निरीक्षक की 17 जुलाई और लेखपाल की 24 जुलाई को भर्ती परीक्षा कराई जाएगी।इसमें कहा गया है कि लेखपाल के 8085 पदों के लिए पहले 19 जून को परीक्षा की तिथि तय की गई थी।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए 247667 आवदेकों को मुख्य परीक्षा के लिए पात्र पाया था। लेखपाल भर्ती के लिए 1390305 ने आवेदन किया था। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में मिले स्कोर के आधार पर श्रेणीवार 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के शार्टलिस्ट कर अर्ह घोषित किया गया था। अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 62.96, एससी की 61.80, एसटी की 44.71, ओबीसी की 62.96 और ईडब्ल्यूएस की 62.96 रही थी। लेखपाल के कुल 8085 वैकेंसी में से 3271 पद अनारक्षित हैं। एससी के लिए 1690, एसटी के लिए 152, ओबीसी के लिए 2174 और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) वर्ग के लिए 798 पद आरक्षित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें