Uttarakhand Sanskrit University: उत्तराखंड संस्कृत विवि ने रद्द किए 20 साल से कम उम्र पर बीएड दाखिले
उत्तराखंड संस्कृत विवि ने बीएड में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले 20 वर्ष से कम आयु वाले छात्रों को प्रवेश लेने से रोक दिया है। एनसीईआरटी के नियमों के तहत विवि प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय ने बीएड की 50 सीटों के लिए अभ्यर्थियों से अंतिम तिथि 17 मई तक आवेदन मांगे थे।
बीएड में एडमिशन के लिए करीब 195 छात्रों ने अपने आवेदन किए हैं। इनमें करीब चार छात्र-छात्राएं ऐसे भी हैं, जिनकी आयु अभी 20 वर्ष से कम है। जिसके चलते इन छात्रों को बीएड में एडमिशन नहीं दिया जा सकता है। बीएड प्रवेश समिति के सदस्य सुमन भट्ट ने बताया कि 20 वर्ष से कम आयु के चार छात्रों ने बीएड में एडमिशन के लिए आवेदन किया है। लेकिन एनसीईआरटी के नियमों के अनुसार 20 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं को बीएड में एडमिशन नहीं दिया जा सकता है।
एनसीईआरटी की गाइड लाइन के अनुसार 20 वर्ष से कम आयु के छात्र बीएड में एडमिशन के पात्र नहीं माने जाते हैं। इस संबंध में प्रवेश आवेदन पत्र के साथ ही प्रोस्पेक्टस भी छात्रों को उपलब्ध कराया जाता है, ताकि वह सभी नियमों को भलीभांति पढ़ कर आवेदन करें। - मीनाक्षी सिंह रावत, संयोजक बीएड प्रवेश समिति, उत्तराखंड संस्कृत विवि
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें