Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 2 जुलाई 2022

यूपी के पांच शहरों से जल्द शुरू होगी विमान सेवा



यूपी के पांच शहरों से जल्द शुरू होगी विमान सेवा

लखनऊ, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में शुक्रवार को अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट एवं सोनभद्र में विकसित किए जा रहे हवाई अड्डों के संचालन एवं प्रबंधन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) एवं प्रदेश सरकार के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। अब इन हवाई अड्डों के लाइसेंसिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। जिससे जल्द ही इन सभी पांच स्थानों से वायुसेवा शुरू हो जाएगी।

नागरिक उड्डयन विभाग के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल और एएआई के अध्यक्ष एके पाठक के बीच एमओयू का आदान-प्रदान हुआ। इसके तहत एयरपोर्ट का विकास यूपी सरकार द्वारा किया जाएगा और एएआई द्वारा सेवा प्रदाता के रूप में संचालन और प्रबंधन की सेवाएं दी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत एयरपोर्ट के लिए चयनित इन जिलों में एयर कनेक्टिविटी होने पर विकास को नए पंख लगेंगे।

अलीगढ़ में भी सुविधा

तहसीलों में भी अग्निशमन केंद्र बनाए जाएं: योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोक भवन में कहा कि अगले दो वर्ष में हर तहसील में अग्निशमन केन्द्र की स्थापना कर ली जाए। ब्योरा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें