BPSC Exam : बीपीएससी 20 अगस्त को कराएगी इस भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा, एडमिट कार्ड 14 अगस्त को
BPSC Recruitment Prelims Exam : बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी है। यह परीक्षा 20 अगस्त 2022 को होगी। इसके एडमिट कार्ड 14 अगस्त 2022 को जारी होंगे। अभ्यर्थी onlinebpsc.bih.nic.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे।
आपको बता दें कि पहले यह परीक्षा 18 जून 2022 शनिवार को आयोजित होनी थी। लेकिन आयोग ने इस टाल दिया था। आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थी परीक्षा में कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या घड़ी लेकर न आएं। आयोग के ताजा नोटिस के मुताबिक जनरल कैटेगरी के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 40 फीसदी, पिछड़े वर्ग के लिए 36.5 फीसदी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34 फीसदी और एससी, एसटी, महिला व दिव्यांग वर्ग के लिए 32 फीसदी है।
मई जून 2021 में बीपीएससी ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (बिहार ऑडिट सर्विसेज) के 138 पदों पर भर्ती निकाली थी। कुल 138 पदों में 54 अनारक्षित हैं। 14 EWS, 22 एससी, 02 एसटी, 25 एमबीसी, 17 ओबीसी और 4 पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं
चयन
प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर।
प्रारंभिक परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होगी जिसके सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप और मल्टीपल च्वॉइस होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी और कुल अंक 150 होंगे। प्रारंभिक परीक्षा का वही सिलेबस होगा जो संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का होता है।
- प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलया जाएगा।
- मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो कि 150 अंकों का होगा।
- फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा व इंटरव्यू में प्राप्तांकों को जोड़कर बनाई जाएगी।
BPSCBpsc 67th ExamBPSC EXAM
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें