Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 29 अगस्त 2022

UPDElEd Admission 2022 : डीएलएड प्रवेश की दूसरी काउंसिलिंग मंगलवार से



 UPDElEd Admission 2022 : डीएलएड प्रवेश की दूसरी काउंसिलिंग मंगलवार से

UPDElEd Admission 2022 : डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षण 2022 में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग मंगलवार से होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के रजिस्ट्रार मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि पहले चरण में कॉलेज आवंटन से वंचित एक से 1.70 लाख रैंक तक के अभ्यर्थी वेबसाइट www.updeled.gov.in पर 30 अगस्त से चार सितंबर तक दोबारा कॉलेज का ऑनलाइन विकल्प दे सकेंगे।

इनका कॉलेज आवंटन पांच सितंबर को जारी होगा। प्रवेश 6 से 8 सितंबर तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण संस्थान प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की रिपोर्ट लॉक करेंगे। सूचना लॉक नहीं किए जाने पर प्रवेश मान्य नहीं होगा। डीएलएड 2022 का प्रशिक्षण 14 सितंबर से शुरू होगा। अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक संस्था का विकल्प देने की सलाह दी गई है।पहले चरण में 60907 अभ्यर्थियों ने विकल्प भरा था जिनमें से 55677 को कॉलेज आवंटित किए गए थे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) की 10600 और 2,06,000 कुल 216600 सीटों पर प्रवेश होना है।

Updeled.gov.inDElEDBtc

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें