आउट ऑफ स्कूल 76113 लड़कियों की मैपिंग तीन दिन में करने के निर्देश, स्कूल में प्रवेश न होने पर सरकार नाराज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की आउट ऑफ स्कूल 76113 किशोरियों का प्रवेश स्कूल में न होने पर केन्द्र सरकार ने नाराजगी जताई है। समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने गुरुवार को निर्देश जारी किया है कि 11 से 14 वर्ष की 76113 बालिकाओं की मैपिंग तीन दिन के अंदर की जानी है। इसका पालन कड़ाई से किया जाए।
उन्होंने कहा कि बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग ने आउट ऑफ स्कूल बालिकाओं की जानकारी साझा की थी। जानकारी के मुताबिक लगभग 2.5 लाख बालिकाएं आउट ऑफ स्कूल थीं। इन्हें आईसीडीएस विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ समन्वय कर स्कूलों में पहुंचाना था लेकिन इनमें अब भी 76 हजार बालिकाएं स्कूल नहीं पहुंच पाई हैं। निर्देश दिए गए हैं कि हर जिले में जिला कार्यक्रम अधिकारी से सूची लेकर नोडल अध्यापक से सत्यापित कर प्रबंध पोर्टल पर डाटा अपडेट किया जाए।
ये बालिकाएं प्रदेश के 26 जिलों में हैं। वाराणसी, उन्नाव, सोनभद्र, सहारनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मेरठ, महाराजगंज, कन्नौज, झांसी, हरदोई, गोरखपुर, गोण्डा, गाजियाबाद, एटा, चंदौली, बुलंदाश्हर, बस्ती, बरेली, आजमगढ़, अमरोहा, महोबा, बिजनौर, बहराइच, कौशाम्बी व आगरा में ये आउट ऑफ स्कूल बालिकाएं हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें