Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

टीचर की गंदी हरकतों से तंग छात्राओं ने छोड़ दिया स्‍कूल, एक साथ 9 अभिभावकों ने दर्ज कराया केस; फिर ये हुआ

 

टीचर की गंदी हरकतों से तंग छात्राओं ने छोड़ दिया स्‍कूल, एक साथ 9 अभिभावकों ने दर्ज कराया केस; फिर ये हुआ

यूपी के मुरादाबाद में  कोतवाली क्षेत्र के एक जूनियर हाईस्‍कूल में एक शिक्षक कई दिनों से छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहा था। इससे परेशान होकर छात्राओं ने स्‍कूल जाना छोड़ दिया। जानकारी होने पर एक साथ नौ अभिभावकों ने कोतवाली पहुंकचर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। केस दर्ज होते ही आरोपी शिक्षक फरार हो गया। 

इश्तियाक नाम के इस शिक्षक पर आरोप है कि वह आए दिन छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता था। शुरुआत में छात्राएं उसकी हरकतों को नजरअंदाज करती रहीं लेकिन जब शिक्षक की हरकतें कम नहीं हुईं तो छात्राओं ने स्‍कूल जाना बंद कर दिया। इस बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने अभिभावकों को शिक्षक के बारे में सारी बात बता दी। इससे गुस्‍साए अभिभावक ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार की अगुवाई में कोतवाली पहुंचे। नौ अभिभावकों ने अपनी ओर से शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कराया। इसके बाद शिक्षक फरार हो गया। इस बारे में सीओ ठाकुदद्वारा अपेक्षा निंबाडिया ने बताया कि छात्राओं के बयान दर्ज कराए जाएंगे। आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।  

दो साल से कर रहा था छेड़छाड़

दूल्हापुर निवासी इश्तियाक दो साल पहले अनुदेशक के तौर पर ब्लॉक क्षेत्र के गांव के जूनियर हाई स्कूल विद्यालय में तैनात हुआ था। इश्तियाक ने कुछ समय बाद से ही छात्राओं से छेड़छाड़ शुरू कर दी थी। छात्राओं से जानकारी करने पर यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ। घटना के बाद से छात्राओं के परिजन बुरी तरह सहमे हुए हैं।

कोतवाली क्षेत्र के गांव दूल्हापुर सबलपुर निवासी इश्तियाक पुत्र निजामुद्दीन लगभग दो साल पहले अनुदेशक के रूप में कोतवाली क्षेत्र के ढकिया कमालपुरी रोड स्थित गांव के जूनियर हाई स्कूल विद्यालय में तैनात हुआ था। छात्राओं का कहना है कि चार्ज संभालने के बाद से ही उसने अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी थी, लेकिन लोक लाज और परिवार की डांट फटकार से बचने के लिए उसकी हरकतों पर पर्दा डालते रहे।

हद पार होने पर ही स्कूल जाना छोड़ दिया था। उधर रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद छात्राओं के परिजन सहमे हुए हैं, पूछताछ करने पर वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं है और सिर्फ यह कह रहे हैं कि वे मजदूर लोग हैं।उनकी बेटियों की बदनामी हो वे यह नहीं चाहते। उधर ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार भी कोई जानकारी देने को तैयार नहीं है। प्रधान का कहना है कि उन्हें यह भी जानकारी नहीं है कि इश्तियाक कब से जूनियर हाई स्कूल में तैनात था।

दुल्हापुर के लोग रह गए अवाक

दुल्हापुर सबलपुर के प्रधान शरीफ अहमद और गांव के लोग भी अवाक रह गए। बोले, इश्तियाक इस प्रकार की हरकतें कर सकता है यह कभी सपने में भी नहीं सोचा था। वह पूरे मामले की गहनता से जांच कराए जाने की बात कह रहे हैं।

बीईओ ने रिसीव नहीं की काल

बीईओ शिवम गुप्ता को कई बार कॉल की गई। लेकिन बीईओ ने एक बार भी कॉल रिसीव नहीं की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें