आईआईटी कानपुर में बीटेक संग सोशल साइंस भी पढ़ सकेंगे, चार नवंबर से शुरू होंगी कक्षाएं
आईआईटी में सोमवार को ओपन हाउस का आयोजन हुआ। इस साल प्रवेश लेने वाले छात्र बीटेक के साथ इकोनॉमिक्स, सोशल साइंस, कम्युनिकेशन, ह्यूमैनिटीज, मैनेजमेंट, इन्वायरमेंट की भी पढ़ाई कर सकेंगे।निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि अभी इन छात्रों का दाखिला बीटेक और बीएस में ही होगा। सेमेस्टर के मध्य में छात्रों को यह सुविधा दी जाएगी। निदेशक ने जेईई एडवांस्ड के छात्रों के लिए आयोजित ओपन हाउस में बताया कि डिग्री सर्टिफिकेट के साथ कंप्यूटर साइंस और गणित मेजर कोर्स कर सकते हैं।
चार नवंबर को कक्षाओं का संचालन शुरू होगा। संस्थान के डीन एकेडमिक अफेयर प्रो. शलभ ने संस्थान, कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एक बार दाखिला लेने के बाद छात्रों के पास ब्रांच बदलने का भी मौका होता है। पहले, दूसरे, तीसरे यहां तक की चौथे सेमेस्टर तक में ब्रांच को बदल सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें