श्रावस्ती में शिक्षक ने बेरहमी से की छात्रा की पिटाई, बेहोश बच्ची अस्पताल में भर्ती
श्रावस्ती में परिषदीय विद्यालय में तैनात एक शिक्षक ने छात्रा की पिटाई कर दी। इससे छात्रा स्कूल में ही बेहोश हो गई। सूचना पर पहुंचे छात्रा के बाबा ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जयचंद्रपुर कटघरा के मजरा गोविन्दपुर निवासी बाबा नन्द लाल पुत्र भगौती प्रसाद ने इकौना थाने में तहरीर देकर शिक्षामित्र पर उसकी पोती की पिटाई करने का आरोप लगाया है। नन्दलाल का कहना है कि उसकी पोती रोशनी प्राथमिक विद्यालय शोभाराम पुरवा में कक्षा पांच में पढ़ती है।
सोमवार को वह विद्यालय में पढ़ने गई थी। इस दौरान वहां तैनात शिक्षामित्र ने रोशनी की पिटाई कर दी। इससे रोशनी बेहोश हो गई। जिसके बाद विद्यालय की महिला शिक्षक ने फोन कर रोशनी के बेहोश होने की खबर फोन से दी। सूचना मिलने पर वह विद्यालय पहुंचा तो रोशनी बेहोश पड़ी थी। इस पर वह उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इकौना में भर्ती कराया। जहां दवा उपचार के बाद रोशनी को होश आया।
नन्दलाल ने देर शाम इकौना थाना पहुंचकर शिक्षामित्र के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। नन्दराम का आरोप है कि शिक्षामित्र ने उसकी पोती की बेरहमी से पिटाई की थी इससे वह बेहोश हो गई थी। इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें