BPSC और NET से टकराई BEd परीक्षा, परीक्षाओं का तिथियां बदलने की मांग
लखनऊ विश्वविद्यालय ने छह सितम्बर को बीएड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया। इससे विद्यार्थी परेशान हैं। एलयू ने जिस समय बीएड की परीक्षाएं रखी हैं उसी समय बिहार लोक सेवा आयोग और नेट की परीक्षाएं भी हैं।
विद्यार्थियों ने ट्विटर के जरिए एलयू कुलपति और परीक्षा नियंत्रक को टैग करते हुए ट्विट किया कि बीएड परीक्षाओं का कार्यक्रम बदला जाए।एलयू की बीएड की परीक्षा 14 से 26 सितम्बर तक हैं। बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा 21 सितम्बर को है। नेट परीक्षा 20 से 30 सितम्बर तक है।
UPSC मेन्स के चलते BPSC 67th Exam की डेट को आगे बढ़ाने की मांग
बीपीएससी और यूपीएससी के अभ्यर्थियों ने परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार को दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार का काफिला रोक दिया। छात्रों की भीड़ को देखते हुए सीएम नीतीश गाड़ी से उतर कर आए। उन्होंने अभ्यर्थियों से बात की। छात्रों ने सीएम नीतीश से बीपीएससी एग्जाम की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की। छात्रों ने सीएम नीतीश को बताया कि 21 सितंबर को बीपीएससी परीक्षा होने जा रही है। उसी दौरान यूपीएससी मेन्स का भी एग्जाम है। जो छात्र-छात्राएं यूपीएससी और बीपीएससी दोनों की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें परीक्षा देने में परेशानी हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें