Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 10 सितंबर 2022

CUET Result 2022: इस तारीख को जारी हो सकता है रिजल्ट, कॉलेजों को तैयार रखने हैं एडमिशन पोर्टल

 

CUET Result 2022: इस तारीख को जारी हो सकता है रिजल्ट, कॉलेजों को तैयार रखने हैं एडमिशन पोर्टल

CUET Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 15 सितंबर तक अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए  कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का परिणाम जारी करेगी।यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने भाग लेने वाले हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट को ग्रेजुएशन प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने वेब पोर्टल तैयार रखने के लिए कहा है।

यूजीसी के अध्यक्ष, एम जगदीश ने एक ट्वीट में कहा, “नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सीयूईटी-यूजी के परिणाम 15 सितंबर तक या यदि संभव हो तो कुछ दिन पहले भी घोषित करने की उम्मीद है। सभी भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों को सीयूईटी-यूजी स्कोर के आधार पर यूजी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने वेब पोर्टल तैयार रखने चाहिए।"

बता दें, इसके पहले साल में लगभग 14,90,000 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। यह भारत में NEET के बाद दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा है, जिसमें 18 लाख से अधिक छात्रों ने इसके लिए पंजीकरण कराया था।ॉवर्तमान में, CUET UG परीक्षा की आंसर की जारी हो गई है।  वहीं CUET परिणाम फाइनल आंसर की पर आधारित होगा।

भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों या संगठनों द्वारा एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। CUET स्कोर के आधार पर यूनिवर्सिटी अपनी पर्सनल काउंसलिंग आयोजित कर सकते हैं। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) का रिकॉर्ड परिणाम घोषित होने की तारीख से 90 दिनों तक सुरक्षित रखा जाएगा।

अपने पहले वर्ष में, CUET को 86 यूनिवर्सिटिज शामिल है। इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, जामिया हमदर्द, टीआईएसएस, बीएचयू और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, कलकत्ता यूनिवर्सिटी, जादवपुर यूनिवर्सिटी और मुंबई यूनिवर्सिटी जैसी अन्य यूनिवर्सिटीज शामिल है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें