Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 15 सितंबर 2022

Join Indian Army : उम्र ज्यादा और योग्यता 10वीं पास, जानें इंडियन आर्मी में कहां मिलेंगे मौके


 

Join Indian Army : उम्र ज्यादा और योग्यता 10वीं पास, जानें इंडियन आर्मी में कहां मिलेंगे मौके

Join Indian Army : एक उम्मीदवार ने पूछा है कि  क्या 28 साल की उम्र में 10वीं पास की योग्यता के साथ इंडियन आर्मी में जाया जा सकता है? इस प्रश्न का उत्तर करियर काउंसलर आशीष आदर्श ने दिया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना एक ऐसा संगठन है, जहां प्रत्येक शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश के कई अवसर प्रदान किए जाते हैं। यहां एक बात समझ लेना जरूरी है कि भारतीय सेना में दो प्रकार की नियुक्तियां होती हैं— शॉर्ट सर्विस कमीशन और परमानेंट कमीशन। शॉर्ट सर्विस कमीशन के अंतर्गत प्रारंभ में आपकी नियुक्ति केवल 10 वर्षों के लिए होती है, जिसे आगे बढ़ाकर अधिकतम 14 वर्ष तक के लिए किया जा सकता है, जबकि परमानेंट कमीशन में आपकी नियुक्ति रिटायरमेंट की आयु तक रहती है। यदि आपकी पढ़ाई मैट्रिक तक ही हो सकी है, तो भी आप निम्नलिखित चार पदों पर भारतीय सेना में प्रवेश की तैयारी कर सकते हैं

आर्मी पोस्टल सर्विस यदि आप मैट्रिक उत्तीर्ण हैं और आपकी आयु सीमा 45 वर्ष के भीतर है, तो आर्मी पोस्टल सर्विस यानी एपीएस के लिए आवेदन दें। इसके लिए प्रत्येक वर्ष सितंबर माह के आसपास अधिसूचना जारी की जाती है।आर्मी मेडिकल कॉर्प्स (गैर-तकनीकी) सेना मेडिकल केंद्रों के लिए अक्तूबर माह में नियुक्ति निकाली जाती है। इसमें वे अभ्यर्थी प्रवेश कर सकते हैं, जो न्यूनतम मैट्रिक है और जिनकी अधिकतम उम्र सीमा 42 है।

परमानेंट कमीशन (स्पेशल लिस्ट) इसमें प्रवेश के बाद आप आगे चलकर ऑफिसर भी बन सकते हैं, क्योंकि यह स्थाई कमीशन की नियुक्ति है। इसमें न्यूनतम मैट्रिक किए हुए अधिकतम 42 वर्ष के लोग प्रवेश कर सकते हैं।स्पेशल कमीशन ऑफिसर यदि आपने मैट्रिक के बाद एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया है और आपकी आयु 30 व 35 वर्ष के बीच है, तो इस नियुक्ति के लिए तैयार हो जाएं।उपर्युक्त तमाम सूचना के लिए रोजगार समाचार या भारतीय सेना की वेबसाइट पर नियमित नजर बनाये रखें।


Indian Army RecruitmentIndian Army

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें