UPHESC : असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए पेपर सेटिंग, मॉडरेशन शुरू
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या-51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए पेपर सेटिंग और मॉडरेशन का काम शुरू हो गया। यह कार्य पूरा होते ही उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) लिखित परीक्षा की तिथि जारी कर देगा।
अशासकीय महाविद्यालयों में 34 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 981 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए 1.14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। आयोग ने अब भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी 34 विषयों की पेपर सेटिंग का काम शुरू हो गया है। इसमें कम से कम एक माह का वक्त लगेगा। इसके साथ ही मॉडरेशन का कार्य होगा।
हाल ही में आयोग ने विज्ञापन संख्या-50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के तकरीबन दो हजार पदों पर भर्ती पूरी की है। इस विज्ञापन के तहत केवल विधि का इंटरव्यू रुका हुआ है, क्योंकि इस विषय की परीक्षा में प्रश्नों के विवाद का मामला कोर्ट में है। आयोग के अध्यक्ष प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा का कहना है कि पेपर सेटिंग और मॉडरेशन का कार्य जल्द पूरा होगा। इसके बाद विज्ञापन संख्या-51 के तहत परीक्षा कराई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें