UPPSC: प्री में सफल 168 नहीं दे सकेंगे मुख्य परीक्षा
प्रयागराज सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) - 2022 की मुख्य परीक्षा के आयोजन की तैयारी पूरी हो गई है। यह परीक्षा 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक प्रयागराज, लखनऊ -और गाजियाबाद में कराई जाएगी। प्री परीक्षा में सफल हुए 168 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि तक फार्म जमा नहीं करने के कारण इसमें सम्मिलित नहीं हो पाएंगे। इस तरह मुख्य परीक्षा में 5796 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
384 पदों पर भर्ती के लिए 16 मार्च को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी किया था। 12 जून को हुई प्री परीक्षा में 3,29,310 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग ने परीक्षा के चार दिन बाद ही यानी 16 जून को उत्तरकुंजी जारी कर दी थी । उसके बाद 27 जुलाई को परिणाम जारी कर दिया था । इसमें 5964 अभ्यर्थी सफल हुए, जिनसे मुख्य परीक्षा में शामिल होने कर दी थी । उसके बाद 27 जुलाई को परिणाम जारी कर दिया था । इसमें 5964 अभ्यर्थी सफल हुए, जिनसे मुख्य परीक्षा में शामिल होने
अभ्यर्थियों को हल करने होंगे आठ प्रश्न पत्र
मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों को आठ प्रश्न पत्र देने होंगे। यह परीक्षा 27, 28, 29 सितंबर और एक अक्टूबर को दो पाली में सुबह 9:30 से 12:30 बजे और दोपहर दो से पांच बजे तक होगी। पहले दिन सुबह की पाली में सामान्य हिंदी और दूसरी पाली में निबंध की परीक्षा होगी। उसके बाद सामान्य अध्ययन के चार प्रश्न पत्र दूसरे और तीसरे दिन होंगे। अंतिम दिन ऐच्छिक विषय के दो प्रश्न पत्र हल करने होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें