एमटीएस-2021 और हवलदार की टियर-2 भर्ती परीक्षा छह नवंबर को, प्रवेश पत्र जारी, 69 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार-2021 की टियर-2 परीक्षा छह नवंबर को होगी। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की क्षेत्रीय वेबसाइट https://ssc-cr.org पर प्रवेश पत्र का लिंक जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी इस लिंक के माध्यम से परीक्षा केंद्र का शहर और शिफ्ट जान सकते हैं। दो नवंबर से परीक्षा केंद्र का नाम भी वेबसाइट पर अपडेट हो जाएगा। उसके बाद वह उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
सात अक्टूबर को आया था टियर-1 परीक्षा का परिणाम
इस परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों में 7709 पदों को भरा जाएगा। एमटीएस में 3854 पद 18 से 25 की उम्र वाले और 252 पद 18 से 27 की उम्र वाले अभ्यर्थियों के लिए है। जबकि 3603 पद हवलदार के रिक्त हैं। इन पदों में से 3332 अनारक्षित, 2043 ओबीसी, 997 एससी, 572 एसटी और 765 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। हजारों की संख्या में पद है, इसलिए लाखों अभ्यर्थियों ने इसमें आवेदन किया था।
टियर-2 की परीक्षा में शामिल होंगे 69160 अभ्यर्थी
इसकी टियर-1 परीक्षा देशभर में पांच से 26 जुलाई तक आनलाइन हुई थी। उसका परिणाम सात अक्टूबर को आया तो 69,160 अभ्यर्थी सफल हुए थे। यह सफल अभ्यर्थी टियर-2 की परीक्षा देंगे। यह परीक्षा 30 मिनट की होगी। इसमें हिंदी या अंग्रेजी में निबंध लिखना होगा। निबंध 50 नंबर का होगा लेकिन क्वालीफाइंग होगा।
इस परीक्षा के अलावा हवलदार पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की पैदल चाल परीक्षा भी होगी। उसमें पुरुष अभ्यर्थियों को 1600 मीटर 15 मिनट में और महिला अभ्यर्थियों को एक किलोमीटर 20 मिनट में पूरा करना होगा। इसमें सफल होने के बाद प्रमाण पत्रों की जांच और फिर राष्ट्रीय स्तर पर मेरिट बनेगी। उसके बाद अंतिम चरण परिणाम जारी होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें