यूपी रोजगार मेला : 7 साल में 3 गुना ज्यादा मिली नौकरियां, जानें क्या रही बेस्ट सैलरी
उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के युवाओं के लिए बीते कुछ वर्षों में रोजगार के नए अवसर बढ़े हैं। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार बीते सात साल में वाराणसी क्षेत्र में 14 गुना ज्यादा रोजगार मेले आयोजित किये गये। इनमें कंपनियों की संख्या भी 27 गुना बढ़ गई है। युवाओं को रोजगार देने में भी तीन गुना ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि वर्ष 2014 से अब तक 173 रोजगार मेलों में 8,98,420 युवाओं ने हिस्सा लिया और 1526 कंपनियां पहुंचीं। इनमें राष्ट्रीकृत बैंक, ऑटोमोबाइल कंपनियां, सिक्योरिटी सोल्युशन कंपनियों के अलावा मल्टीनेशनल कंपनियां भी रहीं।
उनके अनुसार अब तक 62,584 अभ्यर्थियों को नौकरी मिल चुकी है। अभ्यर्थियों को योग्यता के अनुसार अधिकतम 45 हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी मिली। मेलों का यह भी उद्देश्य है की युवाओं को उनके शहर पास नौकरियां मिलें। मेले में टेक्सटाइल्स, फुटवियर, सर्विस सेक्टर, रियल एस्टेट, सेल्स एंड मार्केटिंग, आईटी समेत अन्य सेक्टरों से जुडी बड़ी कंपनियां पहुंची हैं।
महिला स्पेशल रोजगार मेला 31 को
लखनऊ में अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में 31 अक्तूबर को महिला स्पेशल रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खान ने बताया कि मुख्यमंत्री मिशन रोजगार में 100 पद पर महिला अभ्यर्थियों का चयन होगा। कम्पनी चयनित अभ्यर्थियों को प्रति साल 1.57 लाख का पैकेज देगी। फिटर, मैकेनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक्स और इंस्ट्रूमेंट में आईटीआई पास 20 से 30 साल की इच्छुक महिला अभ्यर्थी पात्र होंगी। अभ्यर्थियों को 31 अक्तूबर की सुबह 10 बजे बायोडाटा की दो प्रति, शैक्षिक और तनकीकी प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना होगा।
हापुड़ में 31 अक्टूबर को एसएसवी इंटर कॉलेज में लगेगा रोजगार मेला
एसएस इंटर कॉलेज हापुड़ में आगामी 31 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे से जनपद स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें हापुड़ जनपद एवं आसपास के जनपदों की विभिन्न कंपनी एवं औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि 2000 रिक्तियों के साथ भाग लेंगे। उक्त जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई कौशल विकास के जिला समन्वयक ने बताया कि विभिन्न कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी मेले में भाग लेकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार मेला सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर शाम 5:00 बजे तक चलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें