अगले सत्र से सीबीएसई संबद्ध सभी स्कूलों में होगी बाल वाटिका : धर्मेन्द्र प्रधान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि अगले शैक्षणिक वर्ष से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse) से संबद्ध सभी स्कूलों में 'बाल वाटिका' से पढ़ाई शुरू की जाएगी। प्रधान ने देश के 50 केंद्रीय विद्यालयों में पायलट परियोजना के आधार पर 'बाल वाटिका-1' की शुरूआत करते हुए यह बात कही । शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी देश के हर प्रांत में स्थित कुल 50 केंद्रीय विद्यालयों में पायलट प्रारूप में बाल वाटिका की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों में बाल वाटिका की शुरूआत की जायेगी । हम राज्य सरकारों के साथ चर्चा करके उनके स्कूलों में बाल वाटिका प्रारंभ करेंगे ।
प्रधान ने कहा कि अगले 3-4 वर्षो में देश के सभी स्कूलों में बाल वाटिका शुरू करने का प्रयास करेंगे। यह सरकारी स्कूलों में प्ले स्कूल होगा । उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि जल्द से जल्द 3 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चे औपचारिक शिक्षा के दायरे में आ जाएं । मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने राज्य के करीब 4000 स्कूलों में बाल वाटिका की शुरूआत की है।
आपको बता दें कि बाल वाटिका में खेल खेल में पढ़ाने पर ध्यान दिया गया है । इसका मकसद भाषा साक्षरता, गणितीय सोच और पर्यावरण जागरूकता से संबंधित मूलभूत दक्षताओं को विकसित करने के लिये बच्चों तक समान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करना है।
CBSE Exam 2023Cbse Schoolsa
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें