Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022

कार्डधारकों को दिवाली से पहले राशन के साथ मिलेगी चीनी भी, जानें बांटने की डेट


 

कार्डधारकों को दिवाली से पहले राशन के साथ मिलेगी चीनी भी, जानें बांटने की डेट

प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को अगस्त का राशन का वितरण 20 से 31 अक्तूबर के बीच होगा। इसके अलावा अंत्योदय कार्डधारकों को जुलाई, अगस्त व सितम्बर की चीनी 18 रुपये प्रति किलो की दर से दी जाएगी। इस संबध में सोमवार को खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने आदेश जारी कर दिया है।  

पीएमजीकेवाई के तहत पांच किलो चावल दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि जिन ब्लॉकों में सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था अभी लागू नहीं हो पाई है वहां आवंटन के अनुरूप गोदाम स्तर पर खाद्यान्न की उपलब्धता 18 अक्तूबर तक करवाई जाएगी। राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत चावल प्राप्त करने की सुविधा दी जाएगी। चीनी वितरण के सम्बन्ध में पोर्टबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी। लाभार्थी अपनी मूल दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेंगे।

संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त (खाद्य) व जिला पूर्ति अधिकारी वस्तुओं के वितरण की नियमित समीक्षा करेंगे। संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त (खाद्य), अपर जिलाधिकारी में से प्रत्येक द्वारा जिले में स्थित दुकानों की संख्या का 20 प्रतिशत, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार में से प्रत्येक द्वारा 15 प्रतिशत, जिला पूर्ति अधिकारी, नायब तहसीलदार में से प्रत्येक द्वारा 10 प्रतिशत और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक में प्रत्येक द्वारा पांच प्रतिशत उचित दर दुकानों का निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण इस प्रकार किए जाएंगे कि ओवरलैपिंग न हो।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें