Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 19 अक्टूबर 2022

BTech : आईपी यूनिवर्सिटी में मैनेजमेंट कोटे की सीटों पर आज से रजिस्ट्रेशन, JEE Main स्कोर से मिलेगा दाखिला


 

BTech : आईपी यूनिवर्सिटी में मैनेजमेंट कोटे की सीटों पर आज से रजिस्ट्रेशन, JEE Main स्कोर से मिलेगा दाखिला

BTech Admission 2022: आईपी यूनिवर्सिटी में प्रबंधन कोटा की सीटों पर 19 अक्तूबर से पंजीकरण शुरू होगा। उच्च न्यायालय ने गुरुगोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपी यूनिवर्सिटी) से संबद्ध कॉलेजों में प्रबंधन कोटा की सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया को ऑनलाइन किए जाने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। न्यायालय ने कहा कि प्रबंधन कोटा की सीटों पर दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन किए जाने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से जारी आदेश/सर्कुलर पहली नजर में किसी कानून/अधिनियम का उल्लंघन नहीं करता है।

कॉलेजों के सभी पाठ्यक्रमों में 10 फीसदी सीटें प्रबंधन कोटा की हैं। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी संबंद्ध कॉलेजों को आदेश जारी कर तत्काल प्रबंधन कोटा की सीटों का ब्योरा विशेष पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। विश्वविद्यालय के मुताबिक 19 अक्तूबर से बीटेक पाठ्यक्रम में इस श्रेणी की सीटों पर दाखिले के लिए पंजीकरण शुरू होगा। 24 अक्टूबर तक यह चलेगा। 

पारदर्शिता सुनिश्चित करना मकसद जस्टिस संजीव नरूला ने कई कॉलेजों की ओर से प्रबंधन कोटा की सीटों पर दाखिला ऑनलाइन करने के लिए विशेष पोर्टल बनाने और इसके लिए जारी दिशा-निर्देश को चुनौती देने वाली याचिका पर यह टिप्पणी की है।

किसी के अधिकार में दखल नहीं

दिल्ली सरकार की ओर से स्थायी अधिवक्ता संतोष त्रिपाठी ने न्यायालय को बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा तैयार कॉमन पोर्टल के जरिए यदि दाखिला दिया जाता है तो इससे किसी भी याचिकाकर्ता/कॉलेजों के अधिकार में दखल या कटौती नहीं होगी। त्रिपाठी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने न्यायालय के निर्देश पर ही प्रबंधन कोटा की सीटों पर ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए दाखिला कराने का निर्देश जारी किया था ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो।





BtechIpuIPU Admission

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें