Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022

CCSU Admission 2022: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पीजी की पहली मेरिट जारी, प्रवेश 21 अक्तूबर तक


 

CCSU Admission 2022: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पीजी की पहली मेरिट जारी, प्रवेश 21 अक्तूबर तक

CCSU Admission 2022: कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएससी एजी और एलएलबी सहित पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स की पहली मेरिट जारी हो गई है। कॉलेजों में इस मेरिट से आज से प्रवेश शुरू होंगे। मेरिट में शामिल विद्यार्थी अपनी लॉगइन आईडी से ऑफर लेटर डाउनलोड कर समस्त प्रमाण पत्रों के साथ संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करेंगे। पहली मेरिट में प्रथम वरीयता का कॉलेज मिलने के बावजूद प्रवेश नहीं लेने वाले छात्र-छात्राओं को दूसरी मेरिट में शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसे छात्र आखिर में केवल ओपन मेरिट में दुबारा से प्रवेश को आवेदन कर सकेंगे। पीजी कोर्स में 21 अक्तूबर तक प्रवेश होंगे।

यूजी ओपन मेरिट में भी बुधववार से प्रवेश

विश्वविद्यालय कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में रिक्त 79 हजार सीटों पर ओपन मेरिट से 19 अक्टूबर से प्रवेश होंगे। यूजी में भी कॉलेजेां को 21 अक्तूबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करते हुए ऑनलाइन प्रवेश कंफर्म भी करने हैं। यूजी कोर्स में विश्वविद्यालय ने छात्रों को दोबारा पंजीकरण का मौका भी दिया है। ऐसे में रिक्त सीटें भरने की उम्मीद है। 

CCSUAdmissionsChaudhary Charan Singh University

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें