SSC Head Constable Exam 2022: एसएससी हेड कांस्टेबल परीक्षा देंगे 1.96 लाख अभ्यर्थी, 4 दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड
SSC Head Constable Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर (एडब्ल्यूओ)/टेली प्रिंटर ऑपरेटर (टीपीओ) भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन परीक्षा 27 व 28 अक्तूबर को कराई जाएगी। परीक्षा तीन पालियों में सुबह नौ से 10:30, 12:30 से दो और चार से 5:30 बजे तक होगी। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश व बिहार में कुल 1,96,717 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि अभ्यर्थियों का स्टेटस वेबसाइट पर उपलब्ध है और प्रवेश पत्र परीक्षा से चार दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। आगरा के आठ केंद्रों में 15918, अलीगढ़ एक केंद्र में 2700, आरा के एक केंद्र पर 1380, बरेली के तीन केंद्र पर 6546, भागलपुर के एक केंद्र में 2790, गोरखपुर के चार केंद्रों पर 7920, झांसी के दो केंद्र पर 3192, कानपुर के 11 केंद्रों में 25416, लखनऊ के 21 केंद्र में 39608, मेरठ के चार केंद्रों में 12876, मुरादाबाद के एक केंद्र पर 2760, मुजफ्फरनगर के दो केंद्र पर 2760, मुजफ्फरपुर के तीन केंद्रों पर 6606, पटना के 16 केंद्रों में 26657, प्रयागराज के नौ केंद्रों में 12327, पूर्णिया के एक केंद्र पर 1447 जबकि, वाराणसी के 16 केंद्रों पर 25814 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ/टीपीओ) पुरुष के 573 और हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ/टीपीओ) महिला के 284 पदों पर भर्ती संभावित है।
31,147 अभ्यर्थी देंगे कांस्टेबल (ड्राइवर) भर्ती परीक्षा
एसएससी की ओर से दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (ड्राइवर) 2022 भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 21 अक्तूबर को तीन पालियों में सुबह नौ से 10:30, 12:30 से दो और चार से 5:30 बजे तक होगी। एसएससी मध्य क्षेत्र के अधीन यूपी और बिहार में परीक्षा में 31,147 अभ्यर्थी शामिल होंगे। क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आगरा के पांच केंद्रों पर 4342, अलीगढ़ के एक केंद्र पर 1350, बरेली के एक केंद्र पर 1932, भागलपुर के एक केंद्र पर 609, गोरखपुर के एक केंद्र पर 1000, झांसी के एक केंद्र पर 623, कानपुर के चार केंद्रों में 4950, लखनऊ के तीन केंद्रों में 3175, मेरठ के तीन केंद्रों पर 4409, मुजफ्फरपुर के एक केंद्र पर 1025, पटना के तीन केंद्रों में 2920, प्रयागराज के तीन केंद्रों पर 2380 व वाराणसी के तीन केंद्रों पर 2432 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कांस्टेबल (ड्राइवर) के 1411 पद संभावित हैं, जिनमें से 141 पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित हैं।
SSC ExamStaff Selection CommissionSsc Constable Bharti
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें