Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 19 अक्टूबर 2022

DU Cut Off 2022: डीयू एडमिशन का फर्स्ट सीट अलॉटमेंट जारी, यहां देखें नया शेड्यूल व अहम तारीखें

 

DU Cut Off 2022: डीयू एडमिशन का फर्स्ट सीट अलॉटमेंट जारी, यहां देखें नया शेड्यूल व अहम तारीखें

DU Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय ने फॉर्स्ट राउंड काउंसलिंग के तहत सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट admission.uod.ac.in व du.ac.in पर चेक कर सकते हैं।  जो उम्मीदवार आवंटित सीट ( DU UG CSAS merit list ) से संतुष्ट हैं, उन्हें 21 अक्टूबर तक अपनी स्वीकृति देनी होगी। डीयू यूजी राउंड वन की मेरिट लिस्ट  प्रेफरेंस फिलिंग के दौरान स्टूडेंट्स द्वारा भरे गए कॉलेजों व कोर्सेज एवं कोर्स कॉम्बिनेशन के आधार पर जारी की गई है।  

अहम तारीखें 

- स्टूडेंट्स को 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर शाम 4.59 बजे तक सीट पर अपनी स्वीकृति देनी होगी। 

- कॉलेज को ऑनलाइन एप्लीकेशन वेरिफाई व अप्रूव करनी होगी- 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर शाम 4.59 बजे तक

- कॉलेज में एडमिशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 24  अक्टूबर

यूं करना होगा एक्सेप्ट

- यूजर एक्शन टैब में एक्सेप्ट एलोकेशन में जाएं।

- कॉलेज प्रिंसिपल से अप्रूवल मिलने के बाद एडमिशन कंफर्म करने के लिए पेमेंट की ओर बढ़ें।

- रसीद का प्रिंट आउट ले लें।

स्टूडेंट्स नियमित तौर पर अपना क्वेरी टैब भी चेक करते रहें। अगर कॉलेज कोई प्रश्न पूछता है तो तय समय के भीतर उसका जवाब देना होगा। उम्मीदवारों की ओर संतोषजनक जवाब मिलने के बाद ही कॉलेज एडमिशन आगे बढ़ाएगा।

सेंट स्टीफंस कॉलेज को DU के नियमों से ही देना होगा दाखिला

सेंट स्टीफंस कॉलेज को दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन नियमों के हिसाब से ही स्टूडेंट्स को दाखिला देना होगा।  सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया। स्टीफंस कॉलेज ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी जिसमें उसे डीयू द्वारा तैयार की गई एडमिशन पॉलिसी 2022-2023 का पालन करने को कहा गया था। इस नीति के मुताबिक, स्नातक पाठ्यक्रमों में गैर अल्पसंख्यक छात्रों को प्रवेश देने के लिए विश्वविद्यालय साझा प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी- CUET ) 2022 के अंकों को 100 प्रतिशत वेटेज देना होगा। यानी दाखिला सिर्फ सीयूईटी अंकों के आधार पर ही दिया जाए। जबकि कॉलेज ने अपनी ओर से कहा था कि वह सीयूईटी के अंकों को 85 प्रतिशत और सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार को 15 प्रतिशत वेटेज देगा।

DU AdmissionDelhi University AdmissionDelhi University


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें